सभी खबरें

भिंड : पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 लाख की स्मेक पकड़ी ,कई बर्षो से कर रहे अवैध हथियार और स्मेक बेचने का धंधा

भिंड : पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 लाख की स्मेक पकड़ी ,कई बर्षो से कर रहे अवैध हथियार और स्मेक बेचने का धंधा

  • ख़बरी के जरिये सूचना मिली कि लहार क्षेत्र के दो युवक उत्तर प्रदेश से स्मेक लाकर भिंड में बेचने की फिराक में
  • आरोपियों से 94 ग्राम स्मेक कीमत करीब दस लाख रुपये एक ग्लेमर मोटरसाइकिल बरामद की गई है 
  • आरोपी कई बर्षो से अवैध हथियार और स्मेक बेचने का धंधा कर रहे है 

द लोकनीति डेस्क भोपाल 

पुलिस अधीक्षक भिंड मनोज सिंह  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन द्वारा चलाए जा रहे  स्मैक, गांजा बेचने वाले आरोपियों की धरपकड़ अभियान में कोतवाली थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि लहार क्षेत्र के दो युवक उत्तर प्रदेश से स्मेक लाकर भिंड में बेचने की फिराक में एम.जे.एस कॉलेज के पास खड़े है मुखबिर की सूचना पर तस्तीक करते हुए टीम बनाकर भेजी गई जैसे ही पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँची बैसे ही पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की पर नाकामयाब रहे और पुलिस द्वारा उक्त दोनों युवकों को दबोच लिया गया जिन्हें पकड़कर थाने ले जाकर कड़ाई से पूंछतांछ की गई तो आरोपियों ने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र भदोले कुशवाह उम्र 35 बर्ष एवम राजेश कुशवाह पुत्र महेश कुशवाह उम्र 25 बर्ष निबासी महाराणा प्रताप चौराहा थाना लहार पकड़े गए आरोपियों से 94 ग्राम स्मेक कीमत करीब दस लाख रुपये एक ग्लेमर मोटरसाइकिल पकड़ी गई उक्त आरोपियो पर कोतवाली भिंड में अपराध क्र.495/20 धारा 8/21,29 एनडीपीडीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर माननीय न्यायालय में पेश कर दाखिले हबालात किया गया ।
थाना प्रभारी कोतवाली उदयभान सिंह यादव 

आरोपी कई बर्षो से कर रहे अबैध हथियार एबम स्मेक बेचने का धंधा
सिटी कोतवाली पुलिस भिंड में स्मेक बेचते हुए पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी कई थानों में अबैध हथियार,शराब एबम स्मेक जैसे मादक पदार्थ बेचने के प्रकरण पंजीबद्ध है आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है एबम बरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिवेदन के बाद आगामी कार्यबाहीयों को भी अंजाम दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button