Sihora : भारत मशीनरी सील ,जानें इसकी वजह!
Jabalpur Desk
सिहोरा में लॉक डाउन के दौरान कृषि उपकरणों को बेचने में दी जाने वाली छूट का फायदा उठाकर कृषि कार्य से असंबंधित एग्जास्ट फैन बिक्री की जा रही थी। प्रशासन को जैसे ही इस बात की खबर लगी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने संबंधित को बेचे गए एग्जास्ट फैन के बिल के साथ दुकान पर दबिश दी। पूछताछ करने पर दुकान संचालक द्वारा एग्जास्ट फैन की बिक्री करना स्वीकार किया गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने दुकान को सील कर दिया।
कृषि उपकरण की है दुकान
नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम ने बताया कि शुक्रवार करीब 11:00 बजे के लगभग बीडी हाई स्कूल सिहोरा के पास स्थित भारत मशीनरी कृषि उपकरण की दुकान से कोरोना महामारी के चलते लाक डाउन अवधि में कृषि उपकरणों को बेचने में दी जाने वाली छूट का फायदा उठाकर कृषि कार्य से असंबंधित एग्जास्ट फैन की बिक्री करते हुए पाया गया। संबंधित कृत्य प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन है। संबंधित दुकानदार के मालिक द्वारा एग्जास्ट फैन विक्रय करना स्वीकार किया गया। प्रशासनिक अमले ने मौके पर पंचनामा तैयार कर दुकान को सील कर दिया।
(संवाददाता अमित अग्रवाल की रिपोर्ट)