सभी खबरें
मोदी जी कहाँ है काला धन, भारत बचाओ रैली में सोनिया गांधी ने दागा सवाल
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाने साधे है. सोनिया ने रोजगार, उन्नाव और आर्थिक हालातों पर सरकार से कई सवाल पूछे है.
सोनिया ने कहा कि नोटबंदी कालेधन के लिए की गयी थी. वह कालाधन कहाँ है? सरकार की जेब क्यों खाली होती जा रही है? इस बात की पड़ताल होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने पूछा कि सबका साथ सबका विकास किधर है ? जीडीपी क्यों गिर रही है?