बैतुल : पोषण अभियान सप्ताह कार्यक्रम 1 से 30 सितंबर तक
पोषण अभियान सप्ताह कार्यक्रम 1 से 30 सितंबर तक
बैतुल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट : – बैतूल ब्लाक के अंतर्गत बोदी जुनावानी सेक्टर के आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण सप्ताह मनाया जा रहा हैं पोषण जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा जन जागरूकता प्रसार प्रचार मुख्यतः चारो सप्ताह जीवन एप्रोच के आधर पर किया जा रहा प्रथम सप्ताह गर्भवति एवं धात्री महिलाओं को जागरुक करना द्वितीय सप्ताह 6 माह से 2 वर्ष के बच्चों तृतीय सप्ताह 2 वर्ष से 6वर्ष के बच्चों चतुर्थ सप्ताह किशोरी खाध विविधा पोषण चुनोतियाँ एवं पोषण में पुरूषों की भागीदारी होने हेतु समजाइस दी जा रही हैं सभी को लोह तत्व,विटामिन ए, फोलिक एसिड,आयोडीन,जिंक,प्रोटीन, सूक्ष्मपोषण तत्व, विटामिन और खनिज तत्व का अपने आहार में शामिल करने हेतु समजाइस दी जा रही हैं साथ ही फलों एवं पत्तेदार सब्जी लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा 1 से 30 सितंम्बर तक बच्चों का वजन लेना ऊँचाई, का पता लेकर कुपोषण को दूर करने का मुख्य उद्देश्य करना है कार्यक्रम में शामिल परियोजनाधिकारी नीरजा सर्मा सेक्टर सुपरवाईजर जीन ज्योति भालेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रुक्मणि कजोड़े ,सरला धुर्वे ,उर्मिला खड़े रीमा हरसुले ,लीलाववती परते , इमारात परते ,सुग्गा परते ,द्वारा समजाइस दी गई।