सभी खबरें

बड़वानी : प्रदेश के सामाजिक कल्याण मंत्री ने सुबह 4 बजे से खड़े होकर निभाया अपना सामाजिक दायित्व, पहुंचवाया 245 विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर इंदौर

प्रदेश के सामाजिक कल्याण मंत्री ने सुबह 4 बजे से खड़े होकर निभाया अपना सामाजिक दायित्व, पहुंचवाया 245 विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर इंदौर
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :-
  पदीन एवं  धारित पद के दायित्व को निभाने में जब सामाजिक दायित्व का बोध जुड़ जाता है तो कार्य सरलता एवं गुणवत्ता युक्त हो जाता है । यह बात पुनः चरितार्थ कर दिखाया है प्रदेश के सामाजिक कल्याण मंत्री  प्रेम सिंह पटेल ने, जिन्होंने शासकीय वाहन सुविधा का उपयोग कर इंदौर परीक्षा केंद्र तक जाने वाले विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के निर्धारित टाइम से एक घंटा पूर्व प्रातः 4 बजे ही स्थल पर पहुंचकर जहां व्यवस्था में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को अपना दायित्व, खुशी-खुशी निभाने हेतु उत्साहित कर दिया, वहीं इस शासकीय  सुविधा का लाभ उठाकर इंदौर जाने वाले विद्यार्थियों में भी खुशी एवं सफलता प्राप्त करने का जोश-जुनून पैदा कर दिया ।
         सामाजिक कल्याण मंत्री का सुबह 4 बजे ही बच्चों के लिए मिडिल स्कूल बड़वानी स्थल पर पहुंचना, पालकों को भी यकीन दिला गया कि उनके बच्चे सुरक्षित तरीके से परीक्षा केंद्र तक जाएंगे और वापस आएंगे। जिसके कारण बच्चों के साथ परीक्षा केंद्र  तक जाने हेतु आए अधिकांश पालक, रवानगी स्थल से ही वापस अपने-अपने घरों को चले गए । मंत्री  पटेल ने अपने समक्ष पांच बसों एवं एक टेंपो ट्रैक्स से 245 विद्यार्थियों, 15 शिक्षकों, 3 पालकों को इंदौर रवाना करने के पश्चात ही अपने घर को रवाना हुए ।
संपूर्ण जिले से नीट परीक्षा देने हेतु रवाना हुए 916 विद्यार्थी, 20 पालक एवं 78 व्यवस्थापक शिक्षक
       राज्य शासन द्वारा कोरोना विपत्ति के मद्देनजर नीट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने एवं वापस लाने हेतु उपलब्ध कराई गई निःशुल्क वाहन सुविधा का उपयोग जिले के 916 विद्यार्थियों एवं 20 पालकों ने किया है। जबकि इन लोगों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने वापस लाने के लिए प्रयुक्त की गई 24 वाहनों के साथ 78 व्यवस्थापक के रूप में शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी भेजा गया है । जो मार्ग एवं परीक्षा केंद्रों पर इन विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए उनका मनोबल बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button