बड़वानी : शाखा प्रबंधक उदारता से दे स्ट्रीट वेण्डर को ऋण राशि

बड़वानी : शाखा प्रबंधक उदारता से दे स्ट्रीट वेण्डर को ऋण राशि
- जिससे वे भी त्यौहार पर होने वाले व्यापार का उठा सके लाभ
- स्ट्रीट वेण्डर योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति नहीं करने वाले शाखा प्रबंधको पर प्रस्तावित की जायेगी कठोर कार्यवाही – कलेक्टर वर्मा
द लोकनीति डेस्क बड़वानी
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सभी बैंक शाखा प्रबंधको से आव्हान किया है कि वे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना में स्वीकृत प्रकरणों में अविलम्ब राशि जारी करें। जिससे छोटे-छोटे कारोबारी भी दिवाली पर होने वाले व्यापार का लाभ उठाते हुये अच्छा व्यवसाय कर सके ।
मंगलवार को दोपहर पश्चात कलेक्टरेट सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय बैकर्स / आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये उक्त बाते कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा कही गई । इस दौरान कलेक्टर ने स्ट्रीट वेण्डर योजना में बैंको के पास भेजे गये प्रकरणों की संख्या के मान से अत्यन्त कम संख्या में प्रकरण स्वीकृत कर ऋण राशि वितरित होने पर अप्रशन्नता व्यक्त करते हुये बताया कि यदि इस योजना में शत – प्रतिशत हितग्राहियों को 10 – 10 हजार रूपये वितरित नहीं हुये तो ऐसे शाखा प्रबंधको पर कठौर कार्यवाही हेतु उनके उच्च स्तर के पदाधिकारियों को पत्र भेजा जायेगा। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना में बैंको के पास 2943 प्रकरण एवं मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत 1555 प्रकरण इस प्रकार कुल 4498 प्रकरण भेजे गये है। जिसमें अभी तक मात्र 2428 प्रकरणों में ही स्वीकृत 10-10 हजार रूपये की राशि जारी की गई है, जो घोर निराशाजनक है। यदि बैंके इन लोगो को सहजता से ऋण राशि देंगी तो ये छोटे-छोटे व्यापारी दिवाली पर होने वाले व्यापार में और बेहतर तरीके से प्रतिभागी हो सकते है। इसका लाभ जहाॅ आम उपभोक्ताओं को मिलेगा, वहीं अच्छा व्यवसाय होने से इसका लाभ हितग्राहियों के साथ – साथ बैंकर्स को भी मिलेगा ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने अन्य शासकीय प्रायोजित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुये शाखा प्रबंधको से आव्हान किया कि वे इन योजनाओं में भी उदारता से ऋण स्वीकृत करें। जिससे हितग्राहियो के साथ – साथ क्षेत्र का भी विकास और तेजी से हो सके, इसका लाभ बैंकर्स को भी मिलेगा । बैठक में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह, डूडा की प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, लीड बैंक मैनेजर श्री प्रजापति, नगर निकायो के सीएमओ एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारी तथा समस्त बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे ।