सभी खबरें

बड़वानी : शत – प्रतिशत आधार सीडिंग से एक कदम दूर बड़वानी जिला

शत – प्रतिशत आधार सीडिंग से एक कदम दूर बड़वानी जिला
2.48 लाख से अधिक लम्बित आधार सीड़िंग कर बड़वानी आया प्रदेश में टाप पर 
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : –
  वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के तहत चल रहे आधार सीडिंग के कार्य में बड़वानी जिला शत – प्रतिशत उपलब्धि से एक कदम दूर है। जिले में अब आधार सीड़िंग से मात्र 14277 लोगो का ही सत्यापन एवं सीडिंग का कार्य शेष है, जबकि पूर्व में 263001 आधार सीडिंग का कार्य लम्बित था। जिसमें से बड़वानी जिले ने अभी तक 248724 लोगो का आधार सीडिंग कर, किये गये कार्य की संख्या के मान से प्रदेश में सर्वोच्च स्थान बनाया है। कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा ने इस उपलब्धि के लिये, इस कार्य में संलग्न राजस्व, नगरीय प्रशासन, पंचायत, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के अमले को बधाई दी है। 
    कलेक्टरेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत एक पखवाड़े के अंदर जिले में हुये आधार सीडिंग के कार्य के कारण बड़वानी जिला, प्रदेश में 52 नम्बर से छलांग लगाकर प्रथम तीन जिलो में अपनी उपस्थिति बनाये हुये है। जिले के नगर निकाय अंजड़ ने 1716, बड़वानी ने 4593, खेतिया ने 1069, पलसूद ने 842, पानसेमल ने 1013, राजपुर ने 1890 लोगो का आधार सीडिंग कर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है। जबकि अब नगर निकाय सेंधवा में 26, जनपद पंचायत निवाली में 257, राजपुर में 544, बड़वानी में 1580, पानसेमल में 19, ठीकरी में 4030, सेंधवा में 4907, पाटी में 2914 लोगो का आधार सीडिंग होना शेष है।           

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button