सभी खबरें

Barwah – प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्य मंत्री आवास मिशन के तहत बने घरों मे हुआ ग्रह प्रवेश

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्य मंत्री आवास मिशन के तहत बने घरों मे हुआ ग्रह प्रवेश
 लोकेश कोचले की रिपोर्ट
बडवाह.. नगर पालिका  बडवाह द्वारा आज 7 फरवरी शुक्रवार को तहसील कार्यालय स्थित नपा प्रागण में सुबह 10 बजे आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी के तहत बने 148 घरों के मालिकों को गृहप्रवेश कराया ।इसमें  खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहानए बडवाह विधायक सचिन बिर्ला कार्यक्रम के मुख्यातिथि रूप में थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बड़वाह नपाध्यक्ष प्रीति अनिल राय द्वारा की गई ।वही विशेष अतिथि पूर्व नपा उपाध्यक्ष गणेश पटेल एवं समस्त पार्षद गण व कांग्रेस नेता कुलदीपसिंह भाटिया नीलेश रोकड़िया रमिंद्रसिंह भाटिया सजंय गुप्ता सोहन शाह विष्णु वर्मा  भाजपा नेता गुलाबचन्द मंडलोई चन्द्रपालसिंह तोमर शिरकत करेंगे।नपा सीएमओ हरिराम सिंदिया ने बताया कि148 हितग्राहियों को ढोल.ताशे के साथ पीले चावल देकर गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था ।हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया गया ।सुबह 10बजे से पंडित सुरेन्द्र भारती द्वारा पूजन कर गृहप्रवेश कराया गया । और प्रधानमंत्री आवास योजना का  प्रणाम पत्र भी दिया इसके बाद दोपहर में स्वल्पाहार का आयोजन हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button