सभी खबरें

इस बड़ी वजह से आपके बैंक के काम होंगे प्रभावित, जल्दी निपटाएं काम, बैंककर्मी करेंगे हड़ताल, जानें कब से

इस बड़ी वजह से आपके बैंक के काम होंगे प्रभावित, जल्दी निपटाएं काम, बैंककर्मी करेंगे हड़ताल, जानें कब से

 

नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- देशभर में बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा कर चुके हैं। बैंक के कर्मचारी 26 नवंबर से हड़ताल करने वाले हैं। देशभर में सेंट्रल ट्रेड यूनियंस हड़ताल करने जा रहा है. इस बड़े हड़ताल में बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी शामिल होंगे। 

यह हड़ताल इसीलिए किया जा रहा है क्योंकि सेंट्रल ट्रेड यूनियंस का कहना है कि केंद्र सरकार श्रम विरोधी नीतियां अपना रही है। जिस के विरोध में हड़ताल की घोषणा की गई है। सरकार ने हाल ही में तीन नए श्रम कानूनों को पारित किया है और 27 पुराने कानूनों को खत्म कर दिया है, जिसके विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियंस ये हड़ताल कर रही है. भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 26 नवंबर को देश में आम हड़ताल की घोषणा की है.
इसीलिए यह बात कही जा रही है कि बैंक के कामों को जल्दी जल्दी निबटा ले। 

महाराष्ट्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पुरानी पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और विदेशी बैंकों की 10000 ब्रांच के करीब 30,000 कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे।

बैंक कर्मी क्यों कर रहे हैं हड़ताल :- 
बताते चलें कि 26 नवंबर को बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने वाले हैं। AIBEA ने कहा कि श्रम कानून के बैंक कर्मियों के मांग पर भी हमारा फोकस रहेगा. बैंक कर्मियों की तरफ से बैंक निजीकरण का विरोध, आउटसोर्सिंग व कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम का विरोध, पर्याप्त नियुक्तियां, बड़े कॉरपोरेट डिफॉल्टर्स के खिलाफ कड़ा एक्शन, बैंक डिपॉजिट की ब्याज दर में बढ़ोत्तरी और सर्विस चार्ज में कटौती जैसी मांगें रहेंगी। 

 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button