बहोरीबंद : दो थानों की पुलिस ने की घेराबंदी, तब पकड़ में आए आरोपित, 15 किलो गांजा हुआ बरामद
बहोरीबंद : चकमा देकर भाग रहे थे कार में गांजा की तस्करी करने वाले
दो थानों की पुलिस ने की घेराबंदी, तब पकड़ में आए आरोपित, 15 किलो गांजा हुआ बरामद
बहोरीबंद
उड़ीसा से कार द्वारा गांजा की खेप लेकर आने की खबर मुखबिर से मिली। संबंधित कार का पीछा पुलिस ने किया तो जरूर लेकिन गांजा तस्करों को इसकी भनक लग गई। सिहोरा थाने से होते हुए गांजा तस्कर कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र में घुस गए। सिहोरा थाने की पुलिस ने इसकी सूचना बहोरीबंद पुलिस को दी। घेराबंदी के बाद दोनों थानों की पुलिस ने कुआं गांव के पास कार को घेर लिया। कार से पुलिस ने 15 किलो गांजा बरामद कर तीन आरोपितों जिसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट का मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला : गांजे की अवैध तस्करी को लेकर सिहोरा पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा से एक कार में अवैध तरीके से गांजा लाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर की बधाई गाड़ी नंबर एमपी 18 सी 1391 का पीछा करना शुरू किया। पुलिस की गाड़ी को पीछे आता देख गांजा तस्करों ने बचैया से बहोरीबंद की तरफ गाड़ी मोड़ दी। सिहोरा टीआई ने बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति को इसकी सूचना देकर गांजा के तस्करों को पकड़ने के लिए सहयोग मांगा। बहोरीबंद थाना प्रभारी ने एसडीओपी स्लीमनाबाद पीके सारस्वत के मार्गदर्शन के बाद पुलिस की टीम को गांजा तस्करों के पीछे लगा दिया।
कुआं गांव के पास घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ी कार : काफी मशक्कत के बाद पुलिस में सिहोरा बहोरीबंद रोड पर कुआं गांव के पास घेराबंदी कर कार पकड़ ली।कार के अंदर से पुलिस में 15 किलो गांजा बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में गाड़ी चालक हनुमत ठाकुर (29) निवासी खुरई सागर, उसका साथी जितेंद्र ठाकुर जरारी निवासी थाना जबेरा (20), युवती भारतीय आदिवासी निवासी देवनगर मझौली( 27) बैठे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।