कानूनी दावपेंच में फंसे बागेश्वर धाम सरकार, दर्ज हुआ केस
- माफी के बाद भी नहीं थम रहा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का विरोध
- कलचुरी समाज के लोग लगातार कर रहे कार्रवाई की मांग
- पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ दर्ज हुई FIR
भोपाल, प्रणय शर्मा। अपने दिव्य दरबार को लेकर चर्चा में आये बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। एक बार फिर उनकी चर्चा चारों तरह होने लगी है। इस बार उनकी चर्चा दिव्य दरबार को लेकर नहीं बल्कि भगवान सहस्त्रबाहु पर दिए विवादित बयान को लेकर है। जिसका हर तरफ विरोध हो रहा है। हालाकिं बढ़ते विरोध को देखकर महंत धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने बयान को लेकर माफ़ी भी मांगी है, लेकिन उनका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। भगवान सहस्त्रबाहु के अनुआई पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आखिर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ऐसा क्या कहा जिसे लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है… आइये जानिए
इस वीडियो के वायरल होते ही जगह जगह पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का विरोध होने लगा। गुस्साए लोगों ने पं.धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने में ज्ञापन भी सौंपा। बढ़ता विरोध देखकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने ऑफिसियल पेज पर पोस्ट कर माफ़ी भी मांगी जिसमें उन्होंने लिखा कि विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है कि मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है… हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा,क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है। हम सब हिन्दू एक हैं।एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।
विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है…
हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग… pic.twitter.com/YVpfmlX8IQ
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) April 28, 2023
महाराज के माफ़ी मांगने के बाद भी लोग अभी भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिसे लेकर जबलपुर में कलचुरी समाज के लोगों ने थाने में ज्ञापन देते हुए महाराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें की मध्यप्रदेश के साथ उत्तरप्रदेश में भी कई जगह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ थाने में FIR दर्ज की गई। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासं इसे लेकर क्या कार्रवाई करता है।