सभी खबरें

राजस्व विभाग ने ग्राम में दबिश देकर जप्त की शराब की पेटियों के साथ भारी मात्रा में उचित मूल्य दुकान की खाद्य सामग्री

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – जिले में चल रहे सुशासन अभियान के दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग सतत अवैध गतिविधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। सोमवार की शाम को राजस्व विभाग ने विकासखण्ड पाटी के ग्राम अंजराड़ा के एक मकान पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध सग्रहित शराब की पेटियाॅ, तीन कमरो में  भारी मात्रा में उचित मूल्य दुकान से विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री तथा तीन ड्रम केरोसीन एवं सौ से अधिक राशन कार्ड जप्त किया हैं। 

एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व अमले ने सोमवार की शाम को अंजराड़ा ग्राम के भागीरथ पिता धनसिंह डूडवे के घर पर दबिश डाली है। प्रारंभिक रूप से इस घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियाॅ, बोरियो में भारी मात्रा में सग्रहित उचित मूल्य दुकान से विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री एवं केरोसीन तथा सौ से अधिक राशन कार्ड जप्त किया है। समाचार लिखे जाने तक जप्त सामग्री की सूची एवं मात्रा पंजीयन की कार्यवाही प्रारंभ थी। a

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button