बदनावर : कमल सिंह पटेल कांग्रेस प्रत्याशी घोषित
बदनावर से मनीष आमले की रिपोर्ट – आगामी उपचुनाव को लेकर कानवन निवासी कमलसिंह पटेल को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैैं।कमलसिंह पटेल की प्रत्याशी के रूप में घोषणा के बाद कार्यकर्ताओ में उत्साह का संचार हो गया।
खासा अनुभव-लगभग 45 सालो से कांग्रेस राजनीति में सक्रिय और स्वच्छ छवि के काराण अपनी विशेष पहचान रखने वाले कमलसिंह पटेेल का जन्म 5 मार्च 1953 को हुआ। 67 वर्षीय पटेल कक्षा दसवी तक शिक्षित हैं। पटेल गत 15 सालो से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहे हैं। वरसो तक आप सेवा समिति के सदस्य रहे। जनपद एवं मार्केटिंग सोसायटी के सदस्य भी रहे। मंउी अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा लेकिन कांग्रेस से ही बागी खड़े हो जाने से जिती हुई सीट पर पराजय का सामना करना पड़ा था। कानवन के मूल निवासी कमल सिंह पटेल की पत्नि पूर्व सरपंच रह चुकी है एवं उनके पुत्र भगवत सिंह पटेेल वर्तमान में ग्राम पंचायत कानवन में सरपंच पद पर हैं।
कार्यकर्ताओ की टीम-अनेक सालो से कांग्रेस की राजनिती कर रहे एवं मिलनसार होने के कारण पटेल के पास कार्यकर्ताओ की बड़ी टीम हैं। पटेल ने उपचुनाव के लिए पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित करने पर उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अन्य बड़े नेता एवं स्थानिय कार्यकर्ताओ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की हैं।