सभी खबरें
मात्र 19 माह के बेटे ने लिया ऑस्ट्रेलियाई जंगलों की आग में मरने वाले दमकलकर्मी पिता का पदक
मात्र 19 माह के बेटे ने लिया ऑस्ट्रेलियाई जंगलों की आग में मरने वाले दमकलकर्मी पिता का पदक
- जंगलों की आग कभी प्राकृतिक तो कभी मानव की कुछ गलतियों से होती है|
- दुनिया भर में पिछले साल चर्चित रही ऑस्ट्रेलियाई जंगलों की आग इतनी फैली जिसकी गूंज दुनिया भर में रही
- ऑस्ट्रेलियाई जंगलों की आग में जान गंवाने वाले दमकल कर्मी जेपी क्रीटन के 19 महीने के बेटे ने गुरुवार को उनकी ओर से पदक लिया
- कीटन को यह बहादुरी और सेवा के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया
- मेडल को उनके बेटे की रूरल फायर सर्विसेज शर्ट पर लगाया गया ऑस्ट्रेलिया में आग बुझाते हुए दो अन्य धर्म कल कर्मियों की भी मौत हुई