सभी खबरें

अशोकनगर : खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने 6 घंटे तक किया चक्काजाम, जलाए टायर 

अशोकनगर/मुंगावली : देश सहित प्रदेश में इन दिनों किसानों का हल्ला बोल जारी है, जहां एक तरफ किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग पर अड़े हुए है तो वहीं दूसरी तरफ खाद न मिलने के कारण किसान काफी आक्रोशित भी हो रहे है। मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर  जिले से सामने आया है जहां खाद न मिलने के कारण किसान काफी आक्रोशित दिखाई दिए। जबकि मुंगावली में भी कुछ ऐसा ही हाल दिखा। 

बताया जा रहा है कि मुंगावली में किसानों को कुछ दिन पहले 23 अक्टूबर की पर्ची दे दी गई थी, लेकिन उन किसानों को शनिवार को खाद नहीं मिला, जिससे वह आक्रोशित हो गए। इसके बाद किसानों ने 6 घंटे तक इमली चौराहे पर सड़क पर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं, आक्रोशित किसानों को समझाने नायब तहसीलदार और तहसीलदार पहुंचे। काफी समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माने।

इसके बाद में दोपहर करीब 3 बजे एसडीओपी श्वेता गुप्ता एवं एसडीएम राहुल गुप्ता मौके पर पहुंचे। कुछ किसान जिनके पास पर्ची नहीं थी, उन्हें आगामी 26 अक्टूबर के दिन खाद लेने की पर्ची दे दी गई। जो किसान पर्ची लेकर आए थे, उन्हें समझाइश दी कि सोमवार के दिन सभी को खाद उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद सभी किसान माने, तब जाकर चक्काजाम हटाया गया।

गौरतलब है कि बीते दिनों बारिश होने के बाद पूरे जिले भर में एक साथ रवि सीजन की गेहूं, चना, धनिया, मशहूर, सरसों की फसलों की बुवाई होना है। इसी के चलते किसानों को खाद न मिलने के कारण उनकी चिंता बढ़ती जा रही है। वह लगातार खाद की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुंगावली में सुबह के समय 3 सैकड़ा से अधिक किसान खाद लेने पहुंचे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला और वह आक्रोशित होकर इमली चौराहे पर चक्काजाम करते हुए धरना देने लगे। 
इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन के समय टायर भी जला दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button