कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर अरुण यादव का बड़ा बयान, हलचल तेज़
मध्यप्रदेश/सीहोर – मध्यप्रदेश में नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गरम हैं। अब तक इस पद को लेकर कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच इसको लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं। अरुण यादव का कहना है मैं तो कांग्रेस का बहुत छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मेरी पार्टी ने मुझे बहुत आर्शीवाद दिया हैं। मुझे अभी तक जो मौके मिले हैं और आगे भी उन्हें पूरी ईमानदारी से पूरा किया है आगे जो निर्देश मिलेंगे उसे पूरा करुंगा।
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के लिए उनका नाम बढ़ाए जाने पर अरुण यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह हमारे नेता हैं। हमारे लिए सम्मानीय है, आगे जो भी हमारे नेताओं का निर्देश मिलेगा, उसे पूरा करेंगे।
मालूम हो कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हालही में संन्यास लेने के संकेत दिए थे। संन्यास की बात कहने से संकेत साफ है कि वे प्रदेश संगठन की बागडोर किसी अन्य नेता को सौंप सकते हैं। बता दे कि अभी कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हैं।
खबरों की मानें तो कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की हैं।
कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश किए जाने की खबरों के बीच ही ये सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरकार फिर ऐसा कौन सा चेहरा है जिस पर कांग्रेस मध्यप्रदेश में भरोसा जता सकती हैं।
इधर, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि यदि कमलनाथ अध्यक्ष पद छोड़ते हैं तो किसी युवा नेता को ही कमान सौंपी जाएगी। ऐसे में जीतू पटवारी या अरुण यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता हैं। हालांकि जमुनादेवी के भतीजे और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार भी इस दौड़ में हैं, क्योंकि जीतू और अरुण के अलावा उमंग भी राहुल गांधी की कोर टीम के मेंबर हैं।