सभी खबरें
अब केरल के राज्यपाल कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
अब केरल के राज्यपाल कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
देश में कोरोना से लगातार रिकवरी की खबरें सामने आ रही है. पर इसी बीच खबर सामने आई है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर साझा की है.
ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पर परेशानी की कोई बात नहीं है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं..
पिछले हफ्ते दिल्ली में जो भी मेरे संपर्क में आया है वह सभी अपनी कोरोना की जांच करा लें.
देश में कोविड-19 से मृत्यु दर कम होकर 1.48 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 5,16,632 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.11 प्रतिशत है.