अनूपपुर : ठेकेदार की लापरवाही से 5 मजदूरों को लगा बिजली का जोरदार झटका ,1 की मौके पर मौत
अनूपपुर : ठेकेदार की लापरवाही से 5 मजदूरों को लगा बिजली का जोरदार झटका ,1 की मौके पर मौत
- विभाग से मिले समय के बाद ठेकेदार करा रहा था काम
- मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चचाई बस्ती में 11 केवी की लाइन से ट्रांफार्मर उतारने के लिए 11 मीटर के बिजली के पोल लगाने थे
- 4 लोगो को सर ओर पैर में चोट आई है वही एक मजदूर की मौके पर मौत मृतक के दो छोटे बच्चे भी है और अपने परिवार के इसके अलावा 2 और भाई है। ऐसे में मौत के बाद से अब उनके परिजनों के आये का जरिया भी बंद
द लोकनीति डेस्क अनूपपुर
अनूपपुर। ऊर्जा नगरी में 11 केवी की लाइन से ट्रांफार्मर उतारने के लिए लगाये जा रहे बिजली के पोल खड़े करने के दौरान 5 मजदूरों को बिजली का जोरदार झटका लगा है। जिसमे 4 लोगो को सर ओर पैर में चोट आई है वही एक मजदूर की मौके पर मौत भी हो गयी है। मृतक के दो छोटे बच्चे भी है और अपने परिवार के इसके अलावा 2 और भाई है। ऐसे में मौत के बाद से अब उनके परिजनों के आये का जरिया भी बंद हो गया है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चचाई बस्ती में 11 केवी की लाइन से ट्रांफार्मर उतारने के लिए 11 मीटर के बिजली के पोल लगाने थे, बिजली के पोल लगाने के लिए विभाग से सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक का समय ठेकेदार को मिला था, पोल खड़ा करने और ठेकेदार की लापरवाही के चलते उक्त रामपाल पिता नत्थू लाल बैगा की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
वही 4 अन्य साथी, अनुज माहरा, पिता नत्थू लाल , वार्ड 01 केल्हौरि, सुमित, साहू, पिता भैया लाल साहू, केल्हौरि, वार्ड 01 व निखिल चौरसिया पिता विनोद चौरसिया, वार्ड, 02 वार्ड नंबर निवासी केल्हौरि को बिजली के झटके लगे है जिनको सर ओर पैर में चोट आई है।
ये सभी मजदूर रीवा निवासी मुनिराज मिश्रा के अंडर में काम कर रहे थे जो पिछले 3 माह से मिश्रा के ठेकेदारी में मजदूरी कर रहे थे। जिन्हें मिश्रा हर महीने 7हजार 500 रुपये मजदूरी देता था।
हैरानी इस बात की है कि ठेकेदार के द्वारा न तो इन मजदूरों को सुरक्षा के लिए सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, जूता और भी समान काम करने के लिए दिया जाता है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके।
वाबजूद इसके ठेकेदार दार ने जान बूझ कर एक मजदूर को हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार इन मजदूरों का ठेकेदार के द्वारा किसी भी तरह का बीमा भी नही कराया गया है।
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले ही कोयलांचल में भी इसी तरह की लापरवाही के चलते एक मजदुर की मौत हो गयी थी।