ममता सरकार गिराने में कामयाब होगी भाजपा!! बंगाल के एक और मंत्री ने दिया ममता को झटका, पद से दिया इस्तीफा

ममता सरकार गिराने में कामयाब होगी भाजपा!! बंगाल के एक और मंत्री ने दिया ममता को झटका, पद से दिया इस्तीफा
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार यह बड़े बड़े दावे कर रही है कि इस बार बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी. खुद केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चुनाव आते आते ममता बनर्जी पूरी तरह से अकेले हो जाएंगी.
इसी बीच बंगाल के एक और राज्य मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया है.
आज बंगाल के खेल राज्य मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रत्न शुक्ल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया. हालांकि लक्ष्मी रत्न अभी भी तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं. लक्ष्मी रतन शुक्ला टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं..
इससे पहले शुभेंदु अधिकारी भाजपा में हुए थे शामिल:-
जब अमित शाह दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर थे उस दौरान ममता बनर्जी के करीबी नेता शुभेंदु अधिकारी समेत 10 MLA बीजेपी में शामिल हुए थे.
शुभेंदु के भाई सौमेंदु अधिकारी ने भी थामा बीजेपी का दामन :-
शुभेंदु अधिकारी के बाद उनके भाई सौमेंदु अधिकारी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. सौमेंदु के साथ बीस सदस्यीय कोंटाई नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के 15 पार्षद भी शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए.
सौमेंदु पूर्व मेदिनीपुर में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के हालिया राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए थे. पार्टी के कुछ नेताओं का आरोप है कि पिछले दो महीने से वह अपने भाई के जनसंपर्क कार्यक्रमों में मदद कर रहे थे.
और फिर उन्होंने भी अपने भाई के नख्शे कदम पर चल कर भाजपा का दामन थाम लिया.