सभी खबरें
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने SC के फैसले के बाद मंत्रालय में बुलाई अधिकरियों की बैठक, SC को दे सकते हैं बड़ी चुनौती
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंत्रालय में बुलाई अधिकरियों की बैठक
आज सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. जज ऋषिकेश राय की बेंच ने कहा कि सुशांत मामले में अब यह जांच सीबीआई को सौंपा जाएगा. यह फैसला आने के बाद महाराष्ट्र सरकार में खलबली मच गई है. क्योंकि फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने यह बात भी कही कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सिर्फ एंक्वायरी की गई जिस पर अब पूरी जांच सीबीआई करेगी.
यह भी बात सामने आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले को चुनौती दे सकती है.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना में दर्ज कराई गई इस प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों पर अपने पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।