भोपाल:- हिजाब विवाद के बीच मध्य प्रदेश भाजपा ने मुस्लिमों को जोड़ने का छेड़ा अभियान
भोपाल:- हिजाब विवाद के बीच मध्य प्रदेश भाजपा ने मुस्लिमों को जोड़ने का छेड़ा अभियान
भोपाल:- हिजाब के बाद कर्नाटक से लेकर अब देश के अन्य राज्यों तक पहुंच चुका है इसी बीच मध्य प्रदेश भाजपा ने मुस्लिमों को जोड़ने का अभियान छेड़ दिया है.
बीजेपी के समर्पण निधि अभियान के तहत अल्प संख्यक समुदाय को पार्टी के साथ जोड़ा जा रहा है. खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा समर्पण निधि अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
समर्पण निधि अभियान के तहत कई मुस्लिमों ने भारतीय जनता पार्टी को दान दिया है. भोपाल के ही सलमान अली नाम के शख्स ने 2000 की समर्पण निधि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी.
भारतीय जनता पार्टी ने 11 फरवरी से समर्पण निधि अभियान की शुरुआत की है.
पार्टी पूरे प्रदेश भर के समर्पण निधि इकट्ठा करती है और फिर इसका दान किया जाता है.
भाजपा ने कई दिग्गज नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.
कांग्रेस इस पूरे अभियान को लेकर सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि समर्पण निधि के बहाने बीजेपी व्यापारी और अन्य लोगों को परेशान करने का काम करती है. वहीं, बीजेपी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति कभी समझ ही नहीं पायी है उनसे और ज्यादा बेहतर की उम्मीद की भी नहीं जा सकती है.