सभी खबरें
भारी ठण्ड में "लू" के कारण बिहार में शिक्षा विभाग ने जारी किया छुट्टी का आदेश
The Lokniti | Gopalganj :- बिहार के गोपालगंज से एक अनोखी खबर सामने आ रही है। यहाँ के शिक्षा विभाग ने इस भरी ठण्ड में लू के कारण छुट्टी देने का लिखित आदेश ज़ारी कर दिया।
डीएम ने कहा टाइपिस्ट की भूल
जानकारी के अनुसार गोपालगंज में शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। आदेश की चिट्ठी जारी करते समय ठंड की जगह गर्मी लिख दी गई थी। जब जिलाधिकारी से पूछा गया कि गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश दिया है, तो डीएम अरशद अजीज ने कहा कि शिक्षा विभाग की त्रृटि है।यह भूल टाइपिस्ट की है। जिसे ठीक कर लिया गया है।