सभी खबरें

पेरियार जयंती पर अम्बेडकर पेरियार मिशन ने आयोजित की विचार संगोष्ठी

महेश्वर/ लोकेश कोचले:- आयोजन मे अंबेडकर पेरियार मिशन के संस्थापक यशवंत मन्सोरे ने समाज मे फैली चमत्कार, अन्धविश्वास, पाखंडवाद जैसी कुरीतियों पर जमकर प्रहार करते हुये लोगो को तार्किकता व विज्ञानवाद पर विश्वास करने की बात कही।

महेश्वर/बड़दिया :- अम्बेडकर पेरियार मिशन के कार्यकर्ताओ के द्वारा तार्किकता के प्रणेता, सेल्फ रिस्पेक्ट मूवमेंट के जनक, महान समाज सुधारक पेरियार ईरोड वेंकट रामास्वामी नायकर जी की 142 वीं जयंती मनाई गई ।

पेरियार को पाखण्ड, चमत्कार, अंधविश्वास जैसी सामाजिक बुराइयों का घोर विरोधी माना जाता हैं।

वैचारिक संगोष्ठी में कार्यकर्ताओ ने पेरियार को नमन करते हुये उनके पथ पर चलते हुये अन्धविश्वाश व पाखंडवाद के खिलाफ आजीवन खड़े रहने की शपथ ली।

संगोष्ठी में मौजुद कार्यकर्ताओं व लोगो को सम्बोधित करते हुये अम्बेडकर पेरियार मिशन के संस्थापक यशवंत मन्सोरे द्वारा पेरियार के जिवन व उनके द्वारा किये गये पाखण्ड विरोधी कार्यो पर प्रकाश डाला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button