राज्यसभा चुनाव LIVE:- सीएम शिवराज ने किया मतदान
राज्यसभा चुनाव LIVE:- सीएम शिवराज ने किया मतदान
राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोलगेट पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट किया. अन्य सभी विधायक मतदान के लिए लाइन में लगे हुए हैं, और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि मतदान विधानसभा के सेंट्रल हॉल में शुरू हो गया. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपना वोट डाल दिया है.. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे. राज्यसभा चुनाव में भाजपा के 2 सीटों पर प्रत्याशियों का जीतना तय है. आयोग द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही है सभी के थर्मल स्क्रीनिंग करके एंट्री दी जा रही है.
भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी प्रत्याशियों और आंकड़े के अनुसार दोनों का जीतना लगभग तय है. वहीं कांग्रेस के खाते में 1 सीट पहुंच रही है . मतदान करके प्रत्याशियों के बाहर निकलने का सिलसिला भी जारी है. फूल सिंह बरैया को कांग्रेस में दूसरी वरीयता दी जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति करनी शुरू कर दी है. तो वहीं कांग्रेस ने ग्वालियर चंबल के उपचुनाव के दौरान बड़ा चेहरा बनाने के लिए फूल सिंह बरैया को आगे करने की तैयारी बना ली है.