सभी खबरें
एक साथ देशभर की बत्तियां बुझा दी गई तो सभी आपात सेवाएं बंद हो जाएंगी- नितिन राउत
एक साथ देशभर की बत्तियां बुझा दी गई तो सभी आपात सेवाएं बंद हो जाएंगी- नितिन राउत
पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में सभी देशवासियों से ये अपील की है कि वो 5 अप्रैल को अपने-अपने घरों की बत्तियां बझाकर 9 मिनट तक रात 9 बजे मोमबत्ती या दिया जलाए। और इस दौरान अपने घरों की बत्तियां बुझा दे। जिसको लेकर अब विपक्ष ने सवाल खड़ा कर दिया है जी हा, बता दें कि महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर कहा है कि यदि देश में सभी लाइटों को एक साथ बंद कर दिया गया तो इससे ग्रिड फेल हो सकता है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नितिन राउत ने कहा ऐसी स्थिति में सभी आपात सेवाएं भी बंद हो जाएंगी और इसे ठीक करने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है.