भोपाल के हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में सभी मरीजों का होगा मुफ्त इलाज
भोपाल के हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में सभी मरीजों का होगा मुफ्त इलाज
- हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में पुरानी व्यवस्था लागू
- मामले के संबंध में हुई कार्यकारिणी बैठक
- अधिकारियों ने बैठक के बाद लिया गया फैसला
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में अब सभी कैटेगरी के मरीजों को पहले की तरह ही नि:शुल्क इलाज मिलेगा। इससे पहले हर अलग कार्ड धारक से अलग-अलग पैसे लिए जा रहे थे लेकिन अब पुरानी व्यवस्था के तहत ही इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना कार्डधारक, बीपीएल कार्ड धारक और एपीएल कार्ड धारकों से अलग-अलग फीस नहीं ली जाएगी। ये निर्णय शुक्रवार को हुई गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) की कार्यकारिणी की बैठक में हुआ।
बैठक में संभाग कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव, प्रभारी डीन डॉ. टीएन दुबे, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्य शामिल थे। 19 नवंबर से मरीजों को आयुष्मान और गैर आयुष्मान कैटेगरी के आधार पर बांटा गया था। बैठक में शामिल हुए सदस्यों का कहना है कि आयुष्मान योजना के नियमों और चिकित्सा शिक्षा विभाग की शर्तों के कारण जो गफलत हो रही है उस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। जब तक आला अधिकारियों की तरफ से स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं आ जाते पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी।