सभी खबरें

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सिंधिया पर साधा निशाना कहा पिता के नाम से पार्टी में आओ बाद में पार्टी को गलियाओ

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सिंधिया पर साधा निशाना कहा पिता के नाम से पार्टी में आओ बाद में पार्टी को गलियाओ
पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है । लांबा ने तंज कसते हुए लिखा कि पहले पिता जी के नाम से पार्टी में आओ फिर बैठे बैठे टिकट पाओ लहर में जीतने के बाद जब लड़ने की बात आए तो हार जाओ पार्टी पद के लिए लड़ो और बाद में पार्टी को गलियाओ और दूसरी पार्टियों का गुणगान करो। 
गौरतलब है चांदनी चौक से पूर्व विधायक लांबा ने इशारों इशारों में सिंध्यिा को घेरा है और उन पर निशाना साधा है। 
सिंधिया के लगातार बगावती तेवरों को लेकर अलका लांबा ने उन पर निशाना साधा है। मध्यप्रदेश की राजनीति रोज ही नई करवट ले रही है सरकार के दो बड़े नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निशाना साधा है। सिंधिया अपनी ही पार्टी पर लगातार आक्रमक होते जा रहे थे। इसी प्रकरण में कई मंत्री भी सामने आए हैं। 

पहले पिता जी के नाम से पार्टी में आओ,
फिर बैठे बैठे टिकेट पाओ,कांग्रेस की लहर में पहली बार में ही केंद्रीय मंत्री भी बन जाओ,
जब अपने अपने दम पर लड़ने की बात आए तो हार जाओ,पार्टी में पद की लड़ाई लड़ो,
फिर पार्टी को गलियाते हूए,
दूसरों के गुणगान में गिटार हाथ में लेकर बजाते रहो..🙏

— Alka Lamba – अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) February 17, 2020

“>http://


चांदनी चौक से हार गई अलका लांबा
चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के प्रहलाद सिंह ने जीत दर्ज की थी। अलका लांबा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है ​चांदनी सीट से वह तीसरे पायदान पर रहीं थीं। 
कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर तो सवाल उठाए ही साथ ही उन्होनें आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की तारीफ भी की थी। जहां उन्होनें आप के लिए कोई कड़ा रूख नही अपनाया था। चिदंबरम जैसे बड़े नेताओं ने आप के प्रदर्शन की तारीफ की थी।

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) द्वारा टीकमगढ़ की सभा में किसानों के ऋण के मामले पर दिए गए वचन को लेकर कहा था कि वचन पत्र उनके लिए धार्मिक वाक्य हैं। उन्होंने कहा था कि यदि किसानों से कृषि ऋण को लेकर किए गए वादे पूरे नहीं किए गए तो वो खुद भी जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के इस बयान के बाद से प्रदेश की सियासत को गरमा चुकी हैं। उनके इस बयान को लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सिंधिया के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। जबकि कई नेताओं ने अभी भी इस पर चुप्पी साधी हुई हैं। 

बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का भी बड़ा बयान सामने आया हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सिंधिया, कमलनाथ मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। 

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि सिंधिया जी (Jyotiraditya Scindia) किसी के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) के नेतृत्व में पूरी पार्टी एक हैं। सिंह ने आगे कहा कि पार्टी का वचन पत्र पूरे 5 सालों के लिए हैं। हमने वचन पत्र के बहुत से वादे पूरे कर लिए हैं, जबकि अन्य वादों पर काम चल रहा हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button