रतलाम:- हिजाब के बाद अब अजान पर विवाद, हिंदू संगठनों ने कहा अब अजान पर लाउडस्पीकर बजेगा तो हम भी गाने बजाएंगे
रतलाम:- हिजाब के बाद अब अजान पर विवाद, हिंदू संगठनों ने कहा अब अजान पर लाउडस्पीकर बजेगा तो हम भी गाने बजाएंगे
रतलाम:- देश में हिजाब विवाद अभी थमा नहीं था कि अब अजान पर विवाद शुरू हो चुका है मध्यप्रदेश में अजान पर विवाद की एंट्री हो चुकी है. रतलाम में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाया और यह बात कही कि जब भी अजान लाउडस्पीकर पर बजाया जाएगा उस वक्त हम लाउडस्पीकर पर गाने बजाएंगे.
हिंदू संगठन कार्यकर्ता के वीडियो भी सामने आए हैं.वायरल वीडियो जिले के रावटी इलाके से सामने आया.
जो 29 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है उसमें यह बात कह रहा है रावटी की मस्जिद में अजान को लेकर पुलिस में अर्जी देने के बाद भी लाउडस्पीकर से अजान बजाई जा रही है. इसका उपाय अब हमने भी खोल लिया है मस्जिद के सामने वाली इमारत पर लाउडस्पीकर लगा दिया है, जब-जब अजान होगी हम लाउडस्पीकर बचाएंगे यह संदेश पूरे हिंदुस्तान में जाना चाहिए.
जब यह मामला पुलिस में पहुंचा तो पुलिस ने लाउडस्पीकर पर अजान की आवाज कम करने का आग्रह किया, इसके साथ ही सामने वाली इमारत से लाउडस्पीकर भी हटवाए.
मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी अजान की तेज आवाज को लेकर विवाद होता रहा है कई अन्य शहरों में भी अर्जियां दाखिल की गई है