शिवपुरी:- नेता के पैरों पर सिर पटक फूट-फूट कर रोया था किसान, कृषि मंत्री ने नुकसान का सर्वे कराने की कही बात, मिलेगा मुआवजा
शिवपुरी:- नेता के पैरों पर सिर पटक फूट फूट कर रोया था किसान, कृषि मंत्री ने नुकसान का सर्वे कराने की कही बात
शिवपुरी:- मध्यप्रदेश के शिवपुरी में ओला से फसल बर्बाद हो जाने के बाद एक किसान नेता के पैरों में सिर पटक फूट फूट कर रोया.
प्रदेश में कई जगहों पर ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई.
इसके बाद कृषि मंत्री Kamal Patel ने कहा है कि प्रदेश में भारी ओला वृष्टि हुई है, पाँच सौ जगहों पर ओले गिरे हैं नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है. किसानों को पूरा बीमा दिलाया जाएगा. मंत्री ने 24 घंटे में सर्वे करने के निर्देश दिए है.
जिले के कोलारस ग्राम दीगोद में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह जब एक किसान के खेत पर पहुंचे तो पीड़ित किसान पूर्व विधायक के पैरों में सर पटक-पटक कर रोने लगा.
अपना दुखड़ा सुनाते हुए किसान नेे कहा साहब मैं तो बर्बाद हो गया, बस प्राण ही नही निकल रहे। मेरी सारी फसल बर्बाद हो गई है। पूर्व विधायक केेे सामने रोते हुए किसान को पुलिसकर्मियों ने जमीन से उठाया और सांत्वना दी।
जिसके बाद कृषि मंत्री ने जल्द सर्वे करने के निर्देश दिए हैं.