फिर भोपाल-इंदौर पर बरपा कोरोना का कहर, तेज़ी से फैल रहा है संक्रमण, हालात चिंताजनक

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) और मिनी मुंबई (Mini Mumbai) कहे जाने वाला शहर इंदौर (Indore) में कोरोना ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। भोपाल-इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल में 78 और इंदौर में 23 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
भोपाल की हालात चिंताजनक बनी हुई हैं। हैरानी की बात ये है कि अबतक जहांगीराबाद, एशबाग, शमशाबाद के बाद इब्राहिमंगज कोरोना का नया हॉटस्पाट (Hotspots) बन गया हैं। शनिवार को फिर 33 मरीज मिले हैं। भोपाल में अब तक 3297 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 2204 स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा शुक्रवार रात से शनिवार के बीच चार मरीजों की मौत हो गई है।
वहीं, बात करे इंदौर की तो यहां शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में 23 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इन्हें मिलाकर अब तक कुल संक्रमितों (Infected) की संख्या 4833 हो गई है। शनिवार को तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 244 हो गई है।
जबकि, पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में 307 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 14604 हो गई हैं। वहीं, अब तक कुल 598 मौतें हो गई हैं।