Delhi : दिल्ली जीतने के बाद अब देश जीतने जा रही है आम आदमी पार्टी

- पूरे देश में चुनाव लड़ेगी आप
- निकाय चुनावों से शुरू होगी लड़ाई
- भाजपा के खिलाफ करेंगे प्रचार-प्रसार
Bhopal desk, Gautam :- दिल्ली(delhi) में विधानसभा चुनाव जितने के बाद अब अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) देश जीतना चाहतें हैं। दिल्ली में लगातार तीन बार जीत चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने देश में चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है। इसकी शुरुआत विभिन्न राज्य के निकाय चुनावों से किया जाएगा।
आप पार्टी के नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने ऐसे संकेत दिए हैं कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ने की मंशा बना रही है और इसकी शुरुआत सभी राज्यों के निकाय चुनावों से किया जाएगा। आप का कहना है किभाजपा इस देश में नकारात्मक राजनीती फैला रही है जिसे हमे रोकना होगा और सकारात्मक राजनीती करनी होगी। इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए जरूरी है कि राष्ट्रीय स्तर पर लोगों से जुड़ा जाए।
सभी राज्य के नेताओं की बैठक
रणनीति बनाने हेतु एवं राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ने की अपनी मंशा को लेकर आप ने सभी राज्यों के नेताओं की बैठक भी बुलाई है। पार्टी नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा, “आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी इसका मक़सद भारतीय जनता पार्टी के नकारात्मक राष्ट्रवाद के मुकाबले सकारात्मक राष्ट्रवाद को खड़ा करना है। ” उन्होंने बताया की उनकी पार्टी अब देशभर में चुनाव लड़ेगी ताकि इस चीज का सही से प्रचार-प्रसार किया जा सके। ज्ञात हो कि केजरीवाल ने रविवार को अपने शपथ समारोह में भी किसी विपक्षी पार्टी के नेता को नहीं बुलाया है।
किसी भी विपक्षी को नहीं बुलाया
बता दें की आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के शपथ समारोह में किसी भी विपक्षी नेता को आमत्रण नहीं दिया है। वहीँ आप ने दिल्ली विधानसभा में भाजपा के सभी विधायक, नगर निगम के पार्षदो और सभी प्रमुख प्रमुख पार्टी पधाधिकारियों को भी सपथ समारोह में बुलाया है। अरविन्द केजरीवाल ने 16 फरवरी को रामलीला मैदान में अपने शपथ समारोह के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है। हालाँकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 16 फरवरी को वाराणसी दौरे पर जाना है।