सभी खबरें
आज शिवराज और सिंधिया की मुलाकात के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल व निगम मंडल पर मंथन

आज शिवराज और सिंधिया की मुलाकात के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल व निगम मंडल पर मंथन
- आज दोपहर 1.30 बजे होगी मुलाकात, इमरती देवी पर हो सकता है विचार
भोपाल/राजकमल पांडे। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात आज दोपहर 1.30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से होनी है। सीएम हाउस में होनी वाली बैठक को मंत्रिमंडल व निगम मंडल में नियुक्तियों के लेकर चर्चा होनी की संभावना है। उपचुनाव के परिणाम के बाद सिंधिया समर्थक व मंत्री रहे तुलसी सिलावट तथा गोविन्द सिंह राजपूत की पुनः शपथ एवं हारे हुुए मंत्रियों के पुर्नवास और चुनाव हार चुकी इमरती देवी को निगम मंडल मे रखने की चर्चा हो सकती है। चर्चा का विषय तो यह भी है कि इस मुलाकात में इमरती देवी को लेकर कोई न कोई निर्णय हो जाएगा।