सभी खबरें

कांग्रेस में आते ही गुड्डू ने सिंधिया के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा अब मन को मिला सुकून, सिंधिया करते थे प्रताड़ित

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – एक लंबे विवाद और अटकलों के बाद पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू (Former MP Premchand Guddu) फिर से कांग्रेस (Congress) मे शामिल हो गए हैं। पूर्व विधानसभाध्यक्ष एन पी प्रजापति (NP Prajapati), पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, (Former Minister Sajjan Singh Verma) रामनिवास रावत (Ramniwas Raut) सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। 

कांग्रेस (Congress) में शामिल होते ही उन्होंने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के खिलाफ मोर्चा खोला, और उन पर जमकर निशाना साधा। 

प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रताड़ना से मैंने काँग्रेस छोड़ी थी। उज्जैन (Ujjain) का सांसद रहते हुए सिंधिया ने मेरा कोई काम नही होने दिए थे जिस कारण मुझे कांग्रेस छोड़नी पड़ी थी।

इतना ही नहीं, उन्होंने सिंधिया (Scindia) को राजनीति में जूनियर बताते हुए समर्थकों पर करोडों रुपए लेकर मंत्री बनने का आरोप लगाया। गुड्डू ने कहा है कि सिंधिया सामंतवादी है, उन्हें गुलाम चाहिए।

इसके अलावा गुड्डू ने कहा कि अब कांग्रेस में वापिस आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं, बीजेपी (BJP) को सबक सिखाना हैं। उपचुनाव (By Election) में कांग्रेस की जीत होगी। कांग्रेस फिर के सत्ता में वापसी करेंगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button