MP में 15 मई के बाद इतने और दिन बढ़ेगा Corona Curfew, शिवराज के मंत्री ने दिए संकेत
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्य प्रदेश में आज आये कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 11708 नये पॉजिटिव पेशेंट्स मिले हैं। 4815 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए और 84 लोगों की मौत भी हुई। पूरे प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 95423 पेशेंट्स हैं।
वहीं, सरकार इस चैन को तोड़ने के लिए Corona Curfew का सहारा ले रहीं हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में 15 मई तक Corona Curfew लागू हैं। जिसे अब और आगे बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा हैं।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसके संकेत दिए हैं। यह कर्फ्यू 15 मई के बाद 7 दिन के लिए आगे बढ़ाया जा सकता हैं। जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी लॉक डाउन आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कोरोना को हराने का सशक्त तरीका संक्रमण की चेन को तोड़ना हैं। हर जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने यही कहा है कि कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जाए। हमने 15 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया हैं। तीसरी लहर को लेकर सरकार की तैयारी जारी हैं।
बहरहाल आगे Corona Curfew को कितना आगे बढ़ाया जाएगा ये तो समय ही बताएगा। फिलहाल 15 मई तक सब कुछ बंद हैं।