हाईकोर्ट के आदेश से वकील नाराजः मुख्य न्यायाधिपति को सद्बुद्धि देने किया यज्ञ

भोपाल। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने 25 पुराने सूचीबद्ध प्रकरणों का समयावधि में निराकरण किए जाने का आदेश दिया। जिसके बाद से वकील इस आदेश का लगातार विरोध कर रहे है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों के वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बेथ गए है। हाईकोर्ट के आदेश को लेकर जिला अदालत में वकीलों की काम बंद हड़ताल लगातार छठवें दिन भी जारी रही। आज भी कोर्ट बंद रहने से लगभग 30 हजार से ज्यादा केसों का अतिरिक्त भार बढ़ गया है। आज शहर के वकीलों ने पैदल मार्च कर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बाद मार्गदर्शक मंडल की बैठक हुई। बैठक में 21 वरिष्ठ अधिवक्ताओं की समिति ने निर्णय लिया है कि 2 मार्च तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

साथ ही उज्जैन में न्यायालयीन कार्रवाई से विरक्त चल रहे वकीलों ने आज मुख्य न्यायाधिपति को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ करते हुए कल स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष का पुतला जलाने की चेतावनी दी है। बता दें कि उज्जैन में भी अभिभाषक 23 से 28 फरवरी तक न्यायालयीन कार्रवाई से अपने आप को अलग किए हुए है। नाराज वकीलों ने आज कोठी पैलेस स्थित हनुमान मंदिर में मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधिपति को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया। मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि कल विरोध स्वरूप मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष का पुतला दहन कर हाईकोर्ट के आदेश की प्रतियां जलाई जाएगी।

Exit mobile version