ताज़ा खबरेंमेरा देशसभी खबरें

पतंजलि के घी में मिलावट, मानकों के अनुरूप भी नहीं, दिग्विजय सिंह बोले,”भगवा वस्त्र पहन कर जनता को ठग रहा है”

नई दिल्ली : बाबा रामदेव (Ramdev) की हरिद्वार स्थित कंपनी पतंजलि ब्रांड (Patanjali) का गाय का घी खाद्य सरक्षा और औषधि विभाग की जांच में फेल हो गया है। घी के सैंपल के टेस्ट का रिज़ल्ट काफी चिंताजनक आया है। सैंपल के टेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि घी में मिलावट की गई थी और घी मानकों के अनुरूप नहीं था जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है।

इस मामले में खाद्य सरक्षा अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने कहा कि “प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार पतंजलि घी में मिलावट और घी मानकों के अनुरूप ना मिलने और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है। जिसके बाद अब खाद्य सरंक्षा और औषधि विभाग खाद्य सरंक्षा और औषधि विभाग टिहरी जनपद के SDM कोर्ट में वाद दायर करने जा रही है।

बता दे कि टिहरी जनपद के घनसाली की दुकान से लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट को पतंजलि ने मानने से इंकार कर दिया और पतंजलि ने राज्य की लैबोरेट्री की रिपोर्ट को गलत साबित किया। हालांकि, ये पहली बार नहीं है कब पतंजलि घी में मिलावट पाई गई हो, इससे पहले भी खाद्य सरक्षा और औषधि विभाग ने घी के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, तब भी नतीजा वही निकला था।

इधर,  पतंजलि ब्रांड के घी की चिंताजनक रिपोर्ट आने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव पर करारा निशाना साधा। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा की – मैंने आज से 11 साल पहले कह दिया था यह ठग है। हर चीज़ में मिलावट है लेकिन भगवा वस्त्र पहन कर जनता को ठग रहा है। पता नहीं जनता को कौन सा केमिकल मिला कर “गाय के दूध का घी” बता कर खिला रहा है। इस ठग पर क़ानूनी कार्रवाई होना चाहिए या नहीं? छोटे छोटे दुकानदारों पर केस बन जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button