सभी खबरें

कुक्षी:- निसरपुर पुराना पुल से प्रशासन ने किया आवागमन बंद

कुक्षी:- निसरपुर पुराना पुल से प्रशासन ने किया आवागमन बंद

कुक्षी/मनीष आमले- नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण निसरपुर पुराना पुल पर भी पानी लगातार बढ़ता जा रहा है प्रशासन द्वारा दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए आवागमन पूरी तरह से बंद करवाया गया है. 

अभी पुल से पानी 1 फीट नीचे है एसडीएम विवेक कुमार के निर्देशन पर तहसीलदार सुनील कुमार डावर, नायब तहसीलदार अनिल बघेल, चौकी प्रभारी नरपत जमरा, द्वारा आज पुराने पुल का निरीक्षण किया गया एवं आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए आवागमन बंद किया गया तहसीलदार सुनील कुमार डावर द्वारा चौकी प्रभारी नरपत जमरा को निर्देशित करते हुए पुल पर चौकीदारों की प्रथक ड्यूटी लगाई जाए एवं सतत निगरानी करने के लिए निर्देशित किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button