विदिशा:- मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए प्रशासन ने बोला इतना बड़ा झूठ, बड़ा सच आया सामने..

विदिशा:- मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए प्रशासन ने बोला इतना बड़ा झूठ, पर बड़ा सच आया सामने..
विदिशा:- विदिशा के सिरोंज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे प्रशासन ने उन्हें खुश करने के लिए बड़े झूठ का सहारा लिया.
प्रशासन ने मुख्यमंत्री के सिरोंज पहुंचने से पहले घरों के बाहर टीकाकरण का पोस्टर चस्पा दिया। जिससे मुख्यमंत्री सिरोंज प्रशासन के कथित अभियान से प्रसन्न हो जाएं। जिन घरों के बाहर टीकाकरण के पोस्टर चस्पा किए गए, ज़्यादातर घरों में एक भी व्यक्ति को टीका नहीं लगा था।
पर फिर भी घरों के बाहर पोस्टर पर लिखा हुआ था मै टीकाकृत हूं.
शिवराज सिंह चौहान 5 जून को विदिशा के सिरोंज गए थे। मुख्यमंत्री वहां बीजेपी के दिवंगत नेता लक्ष्मीकांत शर्मा के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे। लेकिन दूसरी तरफ सिरोंज का प्रशासन भी मुख्यमंत्री की शान में झूठा प्रचार करने की पूरी तैयारी में था.
जब यह मामला सामने आया तो प्रशासन की किरकिरी शुरू हो गई. यह टीकाकृत वाली सारी जद्दोजहद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुश करने की थी.
इसका खुलासा तब हुआ जब एक अंग्रेजी अखबार ने पोस्टर चस्पा हुए घरों के लोगों से पूछा कि क्या उनका टीकाकरण हो चुका है तो उन्होंने बताया कि अभी उनका टीकाकरण नहीं किया गया है बल्कि कई घर तो ऐसे हैं जिसमें 1 लोगों का भी टीकाकरण नहीं हुआ था.