सभी खबरें

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सख्ती के बाद भी कोई असर नहीं, छतरपुर में 52 सीटर बस में थे 90 यात्री, हादसा

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सख्ती के बाद भी कोई असर नहीं, छतरपुर में 52 सीटर बस में थे 90 यात्री, हादसा

छतरपुर:- मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीधी बस हादसे के बाद सख्ती दिखाई थी. उन्होंने यह बात कही थी कि अब बस में जितनी सीट होगी उतनी सीट के अलावा अगर बस ड्राइवर और कंडक्टर ने अन्य यात्रियों को बैठाया तो उन पर कार्रवाई होगी.
 इसके साथ ही सीधी बस हादसे के बाद वह भोपाल के आईएसबीटी पर चेकिंग के लिए भी गए थे.
 पर सीधी बात हादसे के बाद परिवहन अमले को दिए गए सख्त कार्रवाई के निर्देश और लगातार जारी चेकिंग की जमीनी हकीकत यह है कि दो अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई और 90 लोग घायल हो गए हैं.

 जब हादसे हो जाते हैं तो मध्य प्रदेश प्रशासन जागता है. अच्छा होने के बाद मैसेज आगे परिवहन विभाग ने बस का लाइसेंस कैंसिल करने के साथ ही बस मालिक और ड्राइवर को नोटिस जारी किया है वहीं महीनों से एक शहर से दूसरे शहर दौड़ रही बस और अवैध सवारियां ढो रहे पिकअप के मामले में किसी भी RTO से जवाब तक तलब नहीं किया गया है.

 पहले हादसे में छतरपुर के महोबा रोड से निकले ओवरब्रिज में एक यात्री बस ने रात में टक्कर मार दी.इसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 88 लोग घायल हो गए में एक दर्जन यात्री गंभीर हैं.

 बारातियों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई :-
 गुरुवार सुबह 11:00 बजे मंडला के नारायणगंज के टिकारिया थाना में दुल्हन की विदाई के बाद 50 बारातियों से भरी पिकअप पेड़ से टकराकर पलट गई.
 इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया घायलों को जिला चिकित्सालय मंडला तथा 34 गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button