दिग्विजय सिंह,फूलसिंह बरैया एवं रंजना बघेल के नामांकन फ़ॉर्म स्वीकार,इन दिग्गजों के फॉर्म पर आपत्ति,
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :– दो दिन पूर्व ही भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुमेर सिंह सोलंकी ने राज्यसभा में भाजपा की तरफ से उम्मीदवारी हेतु पर्चा दाखिल किया था। साथ ही साथ खबर यह भी आई थी कि भाजपा के तरफ से एक और चेहरे ने पर्चा दाखिल किया। ें दोनों के अलावा रंजना बघेल ने भी पर्चा दाखिल किया था।
बड़ी खबर यह निकल कर सामने आ रही है कि रंजना बघेल का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। वहीं इन दोनों ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नॉमिनेशन पर आपत्ति जताई गई।
कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूलसिंह बरैया का भी नॉमिनेशन स्वीकार कर लिया गया है।भाजपा के इन दोनों प्रत्याशियों जिनके नामांकन पर अभी मुहर नहीं लगी है उसकी समीक्षा कल होनी तय की गई है।
अब देखना होगा कि आने वाले समाय में क्या इनके नामांकन स्वीकार किए जाएंगे या नहीं? आपत्ति की अभी खुलकर वजह सामने नहीं आई है।