सरदारपुर राजगढ़ थाना परिसर में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप,
सरदारपुर राजगढ़ थाना परिसर में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप,
एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड,
थाना प्रभारी पर नहीं गिरी कोई गाज!
एसपी आदित्यप्रताप सिंह कि कार्यप्रणाली संदेहास्पद!
राजगढ़ से जगदीश मारू की रिपोर्ट:- राजगढ़ थाना परिसर में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। बताया जा रहा है राजगढ़ निवासी 25 वर्षीय प्रदीप डामोर ने पिछले दिनों एक लड़की से साथ भागकर शादी की थी। जिसके बाद से ही युवक को लड़की के परिजन तलाश रहे थे तथा पुलिस थाना राजगढ़ पर लड़की कि गुमशुदगी दर्ज कर रखी थी.सोमवार देर शाम को लड़की के परिजन युवक को लेकर थाने पर पहुँचे। जिसके बाद से ही युवक पुलिस कस्टडी में था। आज थाना परिसर में एक नीम के पेड़ पर युवक का फांसी पर झूलते हुए शव मिला।
जिसके बाद पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लेकर पहुँची। जहाँ युवक को मृत घोषित कर दिया गया। इधर मृतक युवक के परिजनों ने थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह भदौरीया सहित पुलिस कर्मियों व लड़की के परिजनों द्वारा मारपीट कर युवक की हत्या करने आरोप लगाया है। साथ ही युवक के परिजनों ने युवक के साथ एक पार्षद द्वारा मारपीट कर युवक को धमकाने का भी आरोप लगाया है। मामले में धार एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। जबकि परिजनों के आरोपों के अनुसार थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह भदौरिया पर कार्यवाई नही कि है, इधर परिजनो कि माँग थाने के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों व लड़की के परिजनों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाये!