सभी खबरें

Raisen : रायसेन में स्वास्थय विभाग कि लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत, छोटे भाई कि हालत गंभीर, दोनों कि नहीं आई है रिपोर्ट

  • पहले जिला अस्पताल में ध्यान नहीं दिया हालत बिगड़ी तो रेफ़र कर दिया भोपाल 

शहर के महामाया चौक निवासी सुखदेव अग्रवाल के पुत्र अमित अग्रवाल की आज मौत हो गई। मौत किन कारणों से हुई है यह पता नहीं चल सका है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सुखदेव अग्रवाल के पुत्र टिफिन सेंटर चलाते हैं। कुछ दिन से अमित बीमार चल रहा था जिसे कुछ दिन पहले रायसेन अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया। तभी उन्हें भोपाल प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राइवेट अस्पताल वालों ने उनके इलाज करने से मना कर दिया था।

अमित को फिर हमीदिया अस्पताल में ले जाया गया था। आज अमित की मृत्यु हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी जांच में लगे हुए हैं। यह भी पता चला है कि अमित का एक और छोटा भाई सुमित भी बीमार है जो कि हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। इनके पापा सुखदेव अग्रवाल भी सर्दी खांसी से बीमार चल रहे हैं।

 

शहर के समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि यह गंभीर मामला है प्रशासन को तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। श्री अग्रवाल ने बताया कि चौंकाने वाली बात तो यह है कि प्राइवेट अस्पताल अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। जब अमित को बीमार अवस्था में भोपाल प्राइवेट अस्पतालों में ले जाया गया था तो उन्होंने उनके इलाज करने से मना कर दिया। श्री अग्रवाल कहते हैं कि प्राइवेट अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए। गेट पर गार्ड बैठे हैं लोगों को सैनिटाइज कराएं और उनका इलाज जारी रखें तो ऐसी स्थिति नहीं होगी। उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग प्रशासन से की है। इस संबंद में जब जिला स्वास्थ्य अधिकार से फ़ोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नही किया गया।

रायसेन से अमित दुबे कि रिपोर्ट 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button