सभी खबरें

आयुष्मान योजना में हो रही जमकर धांधली,कार्ड होने के बावजूद ऐंठ लिए 50 हजार रूपए – जबलपुर

आयुष्मान योजना में हो रही जमकर धांधली,कार्ड होने के बावजूद ऐंठ लिए 50 हजार रूपए- जबलपुर

  • सीसीटीवी फुटेज भी मिटाई गई
  • यह मामला जबलपुर के इनफर्निटी का है जहां इजाज के लिए आए मरीज से आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उससे 50 हजार रूपए ऐेठ लिए गए।

आयुष्मान योजना कार्यालय से फोन आने पर खुली पोल

  • इस धांधली की पता तब चला जब भोपाल स्थित आयुष्मान योजना कार्यालय से पीड़ित परिवार से इलाज के संबंध में सूचना मांगी गई। तब पीड़ित ने अपना दुख साझा किया।

कटनी का रहने वाला है पीड़ित परिवार

  • जिस पीड़ित को ठगा गया वह कटनी जिले के स्लीमनाबाद का रहने वाला है, दरअसल जब सुबरात को हार्ट में लकलीफ हुई तो वह जबलपुर में भर्ती हो गए, तब उससे ईलाज के एवज में 50 हजार के रूपए ले लिए गए।

27 दिसंबर का है मामला

  • घटना 27 दिसम्बर का है जब पीड़ित के साथ गड़बड़ की गई।

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

  • फिलहाल पीड़ित के परिजनों ने ओमती थाना  क्षेत्र में शिकायत दर्ज कर दी है। पुलिस ने भी घटना को संज्ञान में लेते हुए अपनी तरफ से पड़ताल करना शुरू कर दिया।

किस पर गिरेगी गाज

  • जांच में पुलिस क्या सबूत जुटा पाती है एवं पीड़ित को कितना जल्दी न्याय मिलता है यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि अस्पताल प्रबंधन ने घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज को मिटा दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button