राज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

जहां कन्हैया को मारा गया था, वहीं ताजिया को आग लगने से बचाया

जहां कन्हैया को मारा गया वही ताजिया को आग लगने से बचाया, हिंदू महिला ने गुंबद ढकने के लिए दे दी अपनी साड़ी।

उदयपुर में हुई कन्हैया हत्याकांड के बाद माहौल ख़राब थी। उदयपुर में हिंदू मुस्लिम
भाईचारे पर कई सवाल उठे और दोनों कौमों के बीच राजनीतिक बयान बाजी के साथ गहरे खाई भी खोदने का प्रयास किया गया। इन सबके बाद भी सैकड़ों सालों से मिलजुल कर यहां रहने वाले लोगों में एक-दूसरे के प्रति विश्वास कम नहीं हुआ।हिंदू मुस्लिम एकता में कोई कमी नहीं नज़र आई। यह एकता फिर से मंगलवार शाम को देखने को मिली।

शहर के मोचीवाड़ा की तंग गलियों से निकलते हुए सबसे बड़े ताजिए में आग लग गई। हिंदू मोहल्ले में अचानक हुए इस हादसे से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई, लेकिन वहां आसपास रहने वाले हिंदू परिवारों ने कुछ मिनटों में ही ताजिए के गुंबद पर लगी आग को बुझा दिया। एक हिंदू महिला ने ताजिया को ढंकने के लिए अपनी साड़ी दे दी। कुछ की देर में आग थम गई और शांतिपूर्वक तज़िया को जुलूस के साथ ले जाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button