चुनाव आयोग की नई पहल, घर में 6 से अधिक वोटर होने पर होगा फिजिकल वेरिफिकेशन

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग अब एक नया प्रयोग करने जा रही हैं। जिसके चलते अब एक ही घर से 6 से ज्यादा वोटर होने पर फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा। मतदाता सूची में और ज्यादा पारदर्शित लाने के लिए चुनाव आयोग के आदेश पर 2 अगस्त से शुरू हो रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में इस बार बीएलओ की जगह सेक्टर ऑफिसर मतदाता सूची का वाचन करेंगे।
मतदाता सूची में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए आयोग ने नई पहल की है। चुनाव में एक ही घर से 6 से अधिक वोटर होने पर फिजिकल वेरिफिकेशन होगा और इसको जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ को दी गई है। नई पहल करने के पीछे का कारण चुनाव साल में राजनीतिक पार्टियां मतदाता सूची में गड़बड़ियों का आरोप लगाती थी। जिसके चलते किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए चुनाव आयोग ने यह नई पहल की है। 2 अगस्त के बाद शनिवार और रविवार को इसके कैंप लगाएं जाएंगे। इसके साथ ही 12, 13, 19, 20 अगस्त को यह शिविर लगेंगे।