गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय को भेजा ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का टिकट
भोपाल। मध्यप्रदेश में किसी फिल्म को लेकर राजनैतिक विवाद होना अब आम हो गया है। एक बार फिर ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर कांग्रेस और भाजपा में घमासान देखने को मिल रही है। एक और बीजेपी नेता फिल्म देख रहे है तो दूसरी और कांग्रेस पार्टी मूवी का विरोध करने में लगी हुई है। इसी बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को द केरला स्टोरी फिल्म का टिकट भेजते हुए दोनों नेताओं से टॉकीज जा कर पिक्चर देखने की अपील की है। साथ ही कहा कि जाकिर नाइक को शांति दूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।
पहले किसानों से अब बहनों से छल करने वाले हैं कमलनाथ
कमलनाथ के दौरे और नारी सम्मान योजना पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार में वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बना था। इसलिए उन्हें चिंता सता रही है। छिंदवाड़ा में हार से बाल बाल बचे थे। महिला सम्मान योजना पर कहा कि छिंदवाड़ा तक ही फॉर्म भर कर रह जाएंगे। यह योजना भी वर्चुअल रहने वाली है। पहले किसानों के साथ छल किया और अब बहनों के साथ छल करने वाले हैं।