खेल
कॉमन वेल्थ गेम में बनाई आपनी 61 पदक के साथ भरता ने कहा बर्मिंघम को अलविदा
61 पदक के साथ भारत ने कहा बर्मिंघम को अलविदा सबसे ज्यादा मिले है कुश्ती में 🏅 मेडल भारत ने कॉमन वेल्थ गेम में बनाई अपनी चौथी जगह
61 पदक जीतकर भारत ने आपने अभियान का समापन किया। कॉमन वेल्थ गेम 2022 में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
भरता ने 2018 में कॉमन वेल्थ गेम में 66 पदक जीत के तालिका में अपना 3 नाम बनाया था। इस बार भरता आंकड़े को पार नही कर पाया।
एकल महिला फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू ने कनाडा को हराकर गोल्ड मेडल जीता । पीवी सिंधू की इस जीत के साथ भारत न्यूलैंड को पीछे छोड़ पदक तालिका में अपना चौथा नाम सामिल किया।भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-7 से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय हॉकी टीम ने तीसरी बार कॉमन वेल्थ गेम में रजत पदक जीता