कांग्रेस ने भाजपा को कागजी सियासत में बताया माहिर, बीजेपी ने किये पलटवार

भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके चलते शिवराज सरकार के रिपोर्ट कार्ड को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सच्चाई बयां करें। भाजपा कागजी सियासत में माहिर है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बीजेपी को कागजी सियासत में माहिर बताया है। इसके साथ ही कहा कि रिपोर्ट कार्ड में बीजेपी सरकार सच्चाई बयां करे। महाकाल लोक घोटाला, 50 प्रतिशत कमीशन, आदिवासियों की बदतर हालत, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की खराब स्थिति का सरकार जिक्र करे। साथ ही कहा कि रिपोर्ट कार्ड में बताएं कि क्यों कमलनाथ की योजनाओं को बंद किया गया। तभी माना जाएगा की यह सही रिपोर्ट कार्ड है। आनंद जाट ने कहा कि 18 सालों से प्रदेश में झूठ की मशीन चल रही है। कांग्रेस की उपलब्धियों को बीजेपी भी जानती है। कमलनाथ सरकार में पेंशन, बिलजी बिल और किसान कर्ज माफी जैसे कई काम हुए है।
वहीँ कांग्रेस के बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी सरकार में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना है। अभी विकास का रिपोर्ट कार्ड जारी हो रहा। प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आगे कहा कि खेत, खलियान, किसान, मजदूर नौजवान के लिए काम हुए है।