उज्जैन। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर दावेदारों के बीच अभी से निपटने और निपटाने का क्रम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उज्जैन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष का एक कथित ऑडियो वायरल हो गया है। यह क्लिप पार्टी के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया की बताई जा रही है। ऑडियो में कांग्रेस अध्यक्ष कहते सुनाई दे रहे हैं- कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकट नहीं ला पाएगा। ऑडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बटुक शंकर जोशी को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गई हैं।हालांकि, रवि भदौरिया ने इस ऑडियो क्लिप से अपना कोई भी संबंध होने से इनकार किया है। उन्होंने इसे फर्जी बताया।
वायरल ऑडियो में काग्रेस के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने नूरी खान और बटुक शंकर जोशी को लेकर गालीगलौज की है। रवि भदौरिया उज्जैन देवास से पार्षद प्रत्याशी रहे भाटी से फोन पर बातचीत कर रहे हैं। कुछ दिन पहले मुस्लिम और हिंदू धर्म गुरुओं के साथ नूरी खान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात की थी। उज्जैन में अल्पसंख्यक सम्मेलन बुलाकर नूरी खान ने खुद को कांग्रेस का दावेदार बताया था
बता दें कि उज्जैन की उत्तर विधानसभा सीट में 65 हजार मुस्लिम मतदाता है। रवि भदौरिया जिस माया त्रिवेदी के उज्जैन उत्तर से टिकट पक्का होने का दावा कर रहे हैं वायरल ऑडियो में वह पिछले चुनाव में पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं।सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक पहुंच गया है। वहीं मामले में रवि भदौरिया ने वायरल वीडियो को राजनीतिक षडयंत्र बताया है। कहा कि यह पार्टी में उनके विरोधियों की साजिश हो सकती है।
वहीं, नूरी खान ने कहा- ऑडियो के बारे में पता चला है, जिसमें उज्जैन शहर अध्यक्ष ने इस तरह की भाषा का उपयोग किया है। यह काफी गंभीर है। इसे मैं पार्टी प्लेटफार्म पर रखूंगी, न कि सार्वजनिक।