Bigg Boss 13 : क्या आरती सिंह ने झूठी बताई आपबीती ? कश्मीरा ने किया कुछ ऐसा खुलासा
Big Boss 13 : क्या आरती ने झूठी बताई आपबीती ? कश्मीरा ने किया कुछ ऐसा खुलासा
नई दिल्ली : आयुषी जैन : बिग बॉस 13 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी इमोशनल रहा. जहां शो में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने एंट्री की और कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट ने अपनी मुंह दिखाई करनी थी. इसमें कंटेस्टेंट नेशनल टेलीविजन पर अपनी आपबीती बताई।
इस दौरान शो की कंटेस्टेंट कृष्णा की बहन आरती ने सबसे ज्यादा चौंकाने वाला खुलासा किया। आरती ने बताया कि 13 साल की उम्र में उनके साथ घर के नौकर ने रेप करने की कोशिश की थी जब वह घर में अकेली थी और उन्होंने बड़ी मुश्किल से खुद को बचाया था.
अपनी जिंदगी के इस खतरनाक सच को बताते हुए आरती बुरी तरह कांप रही थी.
आरती ने कहा, इस हादसे के बारे में बात करने के दौरान आज भी में शिवर कर रही हूँ. आरती ने बताया कि इस घटना के बाद कई साल तक उन्हें पैनिक अटैक आते रहे, जिससे निकलने में उनकी मदद उनके भाई और उनकी मां ने की थी.
गौरतलब है, आरती के खुलासे के बाद अब उनकी भाभी यानी उनके भाई कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का बड़ा बयान सामने आया. कश्मीरा का बयान आरती की बातों से काफी अलग है उनका कहना है कि आरती के भाई कृष्णा को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कश्मीरा ने कहा कि काश आरती ने उन्हें और कृष्णा को इस बारे में बताया होता तो वह उस इंसान को छोड़कर नहीं जिसने आरती के साथ यह गंदी हरकत की.
कश्मीरा ने कहा- कृष्णा और मुझे इस बारे में जानकारी होती तो हम ऐसा कभी नहीं होने देते। आरती से इस बारे में बात करने के बाद ही मैं कुछ कह सकूं कि मुझे बहुत ज्यादा दुख पहुंचा है काश उसने हमें बताया होता।
मैं उस इंसान को मारना चाहती हूं जिसने आरती के साथ यह हरकत कि मैं उन लोगों में से हूं जो पीड़ितों के साथ खड़ी रहती हूं मुझे तो पता ही नहीं था कि मेरी खुद की फैमिली में विक्टिम है.